Ayodhya News: मेडिकल छात्र के मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
अयोध्या। एमबीबीएस छात्र सागर पटेल के आत्महत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और प्राचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की गई है। इसके लिए जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल ने पूर्व मंत्री पवन पांडेय और मृतक के परिजनों के साथ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से शनिवार को मुलाकात की।डीएम को दिए शिकायती पत्र में जौनपुर के मछलीशहर के निकामुद्दीनपुर निवासी मृतक के पिता समर बहादुर पटेल ने बताया कि 22 अगस्त की रात 08:22 बजे उनके मोबाइल नंबर पर प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने कॉल करके सागर की तबियत बिगड़ने की सूचना दी। उन्होंने अपने दूसरे बेटे शिवम को कॉल करके मामले की जानकारी दी और खुद जौनपुर से रवाना हुए। शिवम ने प्राचार्य को कॉल या मैसेज किया तो उन्होंने उत्तर नहीं दिया। शिवम ने अपने दोस्त मुकेश को मौके पर भेजा तो पता चला कि सागर की मौत हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. देवाजीत शर्मा और डॉ. मनीष वर्मा छात्रों का उत्पीड़न कर रहे थे। सागर को जान-बूझकर अनुपस्थित दिखाते हुए परीक्षा देने से मना किया गया और उसकी मौत के बारे में तरह-तरह की बात बता रहे हैं। उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने मामले में केस दर्ज करके जांच कराने की मांग की है।पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि एक होनहार मेडिकल छात्र का चला जाना दुखदायी है। इस घटना की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। विधायक पंकज पटेल ने कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। इस मौके पर सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव आदि मौजूद रहे।वहीं, प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है। जांच में वह पूरी तरह सहयोग करेंगे। जो भी दोषी मिले, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:46 IST
Ayodhya News: मेडिकल छात्र के मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग #DemandForHighLevelInvestigationIntoTheDeathOfMedicalStudent #SubahSamachar