Meerut News: वार्षिक बैठक में उठी स्टाफ बढ़ाने की मांग
मेरठ। परतापुर के मोहिउद्दीनपुर स्थित बहु उददेशीय पार्थ ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स में मंगलवार को वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाखा प्रबंधक अशोक कुमार और समिति के चेयरमैन सोहनपाल सिंह सहित दर्जनों गांवों के किसान पहुंचे। इसमें किसानों ने सहकारी समिति में स्टाफ कम होने के लेकर नाराजगी जताई। किसान कृष्णपाल ने कहा कि समिति से रोजाना दर्जनों किसान खाद व अन्य सामग्री लेने आते हैं, लेकिन यहां सिर्फ एक ही व्यक्ति को रखा गया है जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है। किसानों ने शाखा प्रबंधक और समिति चेयरमैन से स्टाफ को बढाने की मांग की। बैठक में लाभांश और बिक्री बढाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति चेयरमैन सोहनपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, भूपेंद्र चौधरी नरेश, सतेंद्र सिंह,राखी,कर्णवीर सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:58 IST
Meerut News: वार्षिक बैठक में उठी स्टाफ बढ़ाने की मांग #DemandForIncreaseInStaffAroseInTheAnnualMeeting #SubahSamachar
