Muzaffarnagar News: टोल के उपप्रबंधक की हत्या की जांच की मांग
छपार। हाइवे के छपार टोल पर हटाए गए कर्मचारियों का धरना छठें दिन भी जारी रहा। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि प्रशासन को टोल उपप्रबंधक अरविंद की हत्या की जांच करानी चाहिए जिससे पता चले कि पर्दे के पीछे कौन हैं। शनिवार को धरने पर पहुंचे मांगेराम त्यागी ने कहा कि धरने पर बैठने वाले लोग किसी एक बिरादरी के नहीं हैं। वे तो उन्हें इंसाफ दिलाने आए हैं। सभी कर्मचारी वापस ड्यूटी पर आने चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच हो। मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। धरने पर बैठे कर्मचारियों से कहा कि धरने पर मृतक का फोटो लगाएं, जिससे आने वाले फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे सकें। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, रहतू प्रधान, अंशुल त्यागी, अक्षू त्यागी, रजत त्यागी,दीपक, प्रमोद आदि लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:31 IST
Muzaffarnagar News: टोल के उपप्रबंधक की हत्या की जांच की मांग #DemandForInvestigationIntoTheMurderOfTheTollSub-manager #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar