Kushinagar News: सीएचसी पर प्रसव कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप
सीएचसी पर प्रसव कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप- प्रसूता के परिजनों ने डीएम और सीएमओ को भेजा पत्र- रुपये नहीं देने पर रेफर करने की मिलती है धमकीसंवाद न्यूज एजेंसीहाटा। हाटा सीएचसी के प्रसव केंद्र पर प्रसव कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि तीन से पांच हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। इनके परिजनों ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका के वार्ड संख्या-18 हनुमान नगर के रहने वाले इंदल यादव की पुत्री पूजा यादव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने हाटा सीएचसी के प्रसव केंद्र पर भर्ती कराया। परिवार के लोगों का आरोप है कि रात में प्रसव केंद्र पर कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने प्रसव कराया। प्रसव के दौरान उपयोग में आने वाली दवा और अन्य सामान परिजनों से खरीदकर मंगवाया गया। प्रसव के बाद स्टाफ नर्स ने परिजनों से पांच हजार रुपये मांगे। परिवार लोगों ने जब पूछा कि सरकारी अस्पताल में इतना रुपया किसलिए मांगा जा रहा है तो नर्स ने बताया कि यह हम लोगों की फीस होती है। काफी देर तक बातचीत होने के बाद परिजनों ने सात सौ रुपये ही होने की बात कही। प्रसूता के परिवारवालों का आरोप है कि स्टाफ नर्स ने नाराज होकर सात सौ रुपये रखते हुए प्रसूता को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया। स्टाफ नर्स का कहना था कि अब वह इस प्रसूता की कोई देखभाल नहीं करेगी। परिवार के लोग प्रसूता को प्रसव के दो घंटे बाद ही घर ले जाने को विवश हो गए, जबकि जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए प्रसूताओं को प्रसव के बाद 48 से 72 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में प्रसव केंद्र पर रखने का नियम है। ऐसा ही आरोप गोपालपुर बिरैचा के रहने वाले बेचू गौड़ ने भी लगाया। उनका भी आरोप है कि उनकी पुत्री गुड़िया को भी प्रसव के लिए हाटा सीएचसी पर दाखिल कराया गया था, जहां ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ ने प्रसव के लिए रुपये लिए। रुपये नहीं देने पर रेफर करने की बात कहती रही। इनके परिजनों ने डीएम और सीएमओ से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में हाटा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। इस शिकायत की जांच होगी। अगर मामला सही मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्चधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:43 IST
Kushinagar News: सीएचसी पर प्रसव कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप #Chc #Hata #SubahSamachar