Bareilly News: सहालग में नए नोटों की बढ़ी मांग, बैंकों में कमी
बरेली। सहालग के सीजन के चलते बैंक में 10, 20, 50 व 100 रुपये के नए नोटों की कमी हैं। कई बैंकों में नई करेंसी नहीं मिल रही। जिसके चलते ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वह तमाम बैंकों में नए नोट लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सहालग का सीजन शुरू हो गया है। नवंबर, दिसंबर, जनवरी माह शादियां है। शादियों में दूल्हे की माला, पूजा, दान आदि काम के लिए नए नोटों की जरूरत होती है। ऐसे में नए नोटों की खपत बढ़ जाती है। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री नवींद्र कुमार ने बताया कि दिवाली के समय नए नोट बैंक में आए थे, लेकिन त्योहारी सीजन में ही नए नोट समाप्त हो गए। अब सहालग का सीजन शुरू हो गया है, नए नोटों की मांग एक बार फिर से बढ़ गई है। बैंक में भी ग्राहक नए नोट के लिए पहुंच रहे है, लेकिन संख्या समिति होने की वजह से कुछ ही लोगों को नोट मिल पा रहे है। प्रेमनगर के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर में नवंबर के अंतिम सप्ताह में शादी है। बैंक ऑफ बडौदा में उनका खाता है, कई बार 20 व 50 की गड्डी के लिए बैंक में लेने जा चुके है, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कर्मचारी नगर के रहने वाले आदर्श का खाता एसबीआई में है, परिवार के शादी होने की वजह से 100 के नोट लेने गए थे, लेकिन एक ही गड्डी मिल सकी। संवादएटीएम से भी निकल रहे पुराने नोट - ऑटोमेटेड टेलर मशीन में कैश भरने वाली एजेंसी नए नोट की गड्डी लगाती है, लेकिन इस समय एटीएम से भी पुराने नोट ही निकल रहे है। बताया जा रहा है कि जो ग्राहक नोट मशीन में जमा करे है वो ही एटीएम से निकले रहे है। अभी बैंकों में नए नोटों की समस्या सहालग तक बनी रहने की समस्या जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 03:46 IST
Bareilly News: सहालग में नए नोटों की बढ़ी मांग, बैंकों में कमी #DemandForNewNotesRisesDuringWeddingSeason #BanksFaceShortage #SubahSamachar
