Delhi: जेएनयू प्रेसिडेंशियल डिबेट में उठी पहलगाम घटना का बदला लेने की मांग, पोस्टर प्रदर्शित किए गए

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव की प्रेसिडेंशियल डिबेट बुधवार देर रात शुरू होने से पहले चुनाव समिति ने पहलगाम घटना की निंदा की। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्रों ने आतंकवादी घटना के बदले की मांग उठाई। रात 11:25 बजे डिबेट की शुरुआत एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप डाका के संबोधन से हुई। डिबेट के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से कश्मीर घटना की बदले की मांग वाले पोस्टर प्रदर्शित किए गए। वहीं, आइसा वाले खेमे की तरफ से फिलिस्तीन का झंडा दिखाया गया और लाल सलाम की गूंज रही। फिलिस्तीन के झंडे के बदले में एबीवीपी ने इजराइल का झंडा कागज पर बनाकर प्रदर्शित किया। हालांकि, मंच से झंडे न दिखाने को लेकर घोषणा भी की गई। इस दौरान बापसा और एनएसयूआई सर्मथकों के बीच गर्मागर्मी और नोकझोंक देखने को मिली। बापसा समर्थकों का आरोप है उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को धक्का दिया। डिबेट में सभी उम्मीदवारों के लिए 12-12 मिनट का समय बोलने के लिए निर्धारित किया गया था। खबर लिखे तक एनएसयूआई उम्मीदवार का भाषण जारी था। जेएनयू में निकाले कैंडल मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में जेएनयू परिसर में बुधवार को अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाले गए। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से बराक हॉस्टल से कैंडल मार्च निकाला गया। इस घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। केंद्र सरकार से हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटना में शामिल आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं, गंगा ढाबा पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) की तरफ से मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: जेएनयू प्रेसिडेंशियल डिबेट में उठी पहलगाम घटना का बदला लेने की मांग, पोस्टर प्रदर्शित किए गए #CityStates #DelhiNcr #PahalgamAttack #JnuPresidentialDebate #SubahSamachar