Automobile: एसयूवी की मांग ने बढ़ाई टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बिक्री, मारुति-ह्यूंडई में दो फीसदी तक गिरावट

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग के दम पर टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के गाड़ियों की बिक्री में मार्च, 2025 में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और ह्यूंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री में सालाना आधार पर करीब दो फीसदी तक गिरावट रही। मारुति ने कहा, पिछले माह उसने घरेलू बाजार में डीलरों को 1,50,743 यात्री वाहन भेजे, जो मार्च, 2024 के 1,52,718 इकाइयों की तुलना में एक फीसदी कम है। हालांकि, कंपनी ने लगातार दूसरे साल 20 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं। वहीं, ह्यूंडई मोटर इंडिया के वाहनों की घरेलू बिक्री 51,820 इकाई रही, जो पिछले साल मार्च के 53,001 इकाइयों की तुलना में दो फीसदी कम है। उधर, महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 48,048 इकाई पहुंच गई, जबकि मार्च, 2024 में यह आंकड़ा 40,631 इकाई था। टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 51,872 इकाई पहुंच गई, जो मार्च, 2024 में 50,297 इकाई रही थी। किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में 19 फीसदी, टोयोटा की 11 फीसदी और होंडा कार्स इंडिया की दो फीसदी बढ़ी है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, मार्च में वाहन उद्योग की कुल बिक्री 3.8-3.9 लाख इकाई और 2024-25 में 43 लाख इकाई रही। ये भी पढ़ें:BYD:बीवाईडी ने हैदराबाद में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की खबरों को नकारा, निवेश रिपोर्ट को 'असत्य' बताया 2024-25 में बिके 11 लाख से ज्यादा ई-दोपहिया बीते वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बिके। भारी उद्योग मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कुल 11,49,334 ई-दोपहिया वाहन बेचे गए, जो 2023-24 की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। ई-तिपहिया (एल5) की बिक्री सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 1,59,235 इकाई पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा, भारत का ई-परिवहन क्षेत्र सहायक नीतियों से प्रेरित होकर महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Automobile: एसयूवी की मांग ने बढ़ाई टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बिक्री, मारुति-ह्यूंडई में दो फीसदी तक गिरावट #BusinessDiary #AutoNews #National #SubahSamachar