Akshaya Tritiya: महंगा सोना...ग्राहकों ने खोज निकाला ऐसा तरीका, सस्ते के साथ आकर्षित इन गोल्ड आभूषणों की मांग

अक्षय तृतीय का दिन शुभ कार्यों के लिए विशेष माना जाता है। इस दिन लोग विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरूआत करते हैं। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करना भी शुभ मना गया है। अक्षय तृतीया से पहले सोना महंगा होने के बाद भी लोग इसकी खरीदारी को लेकर उत्साह दिखा रहे है। लोगों को हल्के वजन में घने दिखने वाले आभूषण पसंद आ रहें हैं। लोगों ने सोने के आभूषण की बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 26, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akshaya Tritiya: महंगा सोना...ग्राहकों ने खोज निकाला ऐसा तरीका, सस्ते के साथ आकर्षित इन गोल्ड आभूषणों की मांग #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #AkshayaTritiya2025 #GoldPrices #SubahSamachar