Shamli News: किसानों की मांग, मूल्य घोषित करे सरकार
-हरियाणा में गन्ना मूल्य 372 रुपये क्विंटल घोषित हुआ -किसानों की निगाहें यूपी सरकार पर टिकी, रालोद ने किसान संदेश यात्रा में बनाया मुद्दासंवाद न्यूज एजेंसीशामली। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी ने किसान संदेश अभियान के तहत गन्ना मूल्य भुगतान करने, नए सत्र में गन्ना मूल्य घोषित करने और बेसहारा पशु से हो रहे नुकसान को मुद्दा बनाया है। पिछले एक महीने से राज्य सरकार को एक लाख पत्र भेज कर राज्य सरकार से मांग की जा रही है। प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं कर रही है, जबकि हरियाणा सरकार गत 25 जनवरी को नए सत्र का गन्ने का मूल्य दस रुपये की बढ़ोत्तरी कर चुकी है।पंजाब सरकार नए पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में बीस रुपये की वृद्घि की है। पंजाब सरकार में गन्ने का मूल्य 380 रुपये क्विंटल है। हरियाणा में पिछले सत्र में गन्ना मूल्य 362 रुपये गन्ना मूल्य था। गत 25 जनवरी को हरियाणा में गन्ना मूल्य की दस रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब गन्ना मूल्य 372 रुपये क्विंटल हो गया है। यूपी सरकार में गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है। किसान गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं। रालोद ने गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी, गन्ना मूल्य भुगतान और आवारा पशुओं का समाधान का मुद्दा संदेश अभियान में उठाया है।-रालोद जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने अपने ट्वीट में कहा कि गन्ना मूल्य घोषित करो, बेसहारा पशुओं का करो समाधान। -रालोद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि किसानों से है संपूर्ण प्रकृति का आहार, बिन किसान प्रकृति होगी निराश। -थानाभवन विधायक अशरफ अली ने अपने ट्वीट में कहा कि किसान संदेश अभियान, गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार, बेसहारा पशुओं का करो समाधान। - पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने भी सरकार पर तंज कसा आखिर कब होगा समाधान - युवा रालोद नेता राजन जावला ने ट्वीट मे कहा कि परिश्रम की मिसाल है। जिस पर कर्जा के निशान, घर चलाने में खुद को मिटा दिया है और कोई नहीं वह किसान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 22:39 IST
Shamli News: किसानों की मांग, मूल्य घोषित करे सरकार #DemandOfFarmers #GovernmentShouldDeclareThePrice #SubahSamachar