Una News: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव दोबारा बहाल करने की उठाई मांग
ऊना, बंगाणा और अंब इकाई ने प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन एबीवीपी ने शिक्षण संस्थानों में जल्द रिक्त पद भरने की भी उठाई मांगसंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ऊना की ओर से प्रदेश स्तरीय आह्वान पर पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। ऊना विभाग संयोजक चंदन सेखडी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि परिषद अपने स्थापना काल से ही निरंतर छात्रों व समाज के बीच कार्य करती आ रही है। शुक्रवार को महाविद्यालयों के प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र भेजा, जिसमें जल्द विद्यार्थियों का लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने, सभी शिक्षण संस्थानों में रिक्त चल रहे सभी पदों को तुरंत भरने, महाविद्यालयों में बुनियादी ढांचा सुदृढ़ कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने, सरदार पटेल विवि मंडी के साथ भेदभाव बंद करने से संबंधित ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। चंदन ने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव न होने के कारण छात्रों के मुद्दे प्रशासन तक नहीं पहुंच रहे। यदि पहुंच भी रहे तो प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में छात्र संघ चुनाव बहाल होना जरूरी है। कहा कि प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बहुत से शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के पद रिक्त चल रहे हैं। इसकी वजह से पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है, साथ ही उन्हें प्रशासनिक कार्य करवाने में भी समस्या आ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 19:56 IST
Una News: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव दोबारा बहाल करने की उठाई मांग #DemandRaisedToReinstateStudentUnionElectionsInTheState #SubahSamachar