Meerut News: झूठे तथ्यों पर मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन को निरस्त करने की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी सरधना। नगर के मोहल्ला अहाता ईसाईयान क्रिश्चियन कॉलोनी निवासी शिरीन उर्फ शिखा ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया कि उनके पड़ोसी लैजो पुत्र अय्यूब की मृत्यु 10 अगस्त को जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी। बताया कि लैजो की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई थी, जिसकी सूचना थाना सरधना पुलिस को भी दी गई थी।एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में शिरीन ने बताया कि मृतका के पुत्र राबर्ट ने 18 अगस्त को नगर पालिका में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कराने के लिए आवेदन किया था। नगर पालिका द्वारा की गई जांच में पाया गया कि यह आवेदन गलत तथ्यों पर आधारित था, क्योंकि मृत्यु नगर पालिका क्षेत्र के बाहर हुई थी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आवेदन निरस्त कर दिया गया। इसके बाद राबर्ट ने 27 सितंबर को पुनः दूसरा आवेदन किया, जिसे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने भी गलत पाया और दूसरा आवेदन भी निरस्त कर दिया। शिरीन का कहना है कि इसके बावजूद राबर्ट ने उप जिलाधिकारी सरधना के समक्ष झूठी जानकारी के आधार पर नया आवेदन प्रस्तुत किया है, ताकि अनुचित तरीके से मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सके। जबकि नगर पालिका की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि मृतक की मृत्यु अस्पताल में हुई थी, न कि घर पर।शिरीन ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि नगर पालिका की जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर आवेदन को पूर्णतः निरस्त किया जाए और राबर्ट के विरुद्ध झूठी सूचना देने पर विधिक कार्रवाई की जाए। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: झूठे तथ्यों पर मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन को निरस्त करने की मांग #DemandToCancelTheApplicationForDeathCertificateOnFalseFacts #SubahSamachar