Hamirpur (Himachal) News: फार्मासिस्ट के तबादला आदेशों को रद्द करने की मांग

हमीरपुर। ग्राम पंचायत धरोग के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को पशु औषधालय कैहडरू के फार्मासिस्ट के तबादला आदेशों को रद्द करने के संदर्भ में उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह से मिला। ग्रामीणों किशोर चंद, कमलेश कुमारी, रीमा कुमारी, मुकेश कुमार, भगवान दास, मलका देवी, रुचि पाठक, सुभाष शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, विधि चंद शर्मा, संजय शर्मा आदि ने कहा कि पशु औषधालय कैहडरू में पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर वर्ष 2022 में की गई थी।पशु औषधालय में कार्यकाल के दौरान उनका कार्य सराहनीय रहा। पद पर रहते हुए उन्होंने 24 घंटे सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग की ओर से 24 मार्च को फार्मासिस्ट पंकज पठानिया का तबादला कुल्लू जिला में कर उन्हें कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणों को पशुओं का उपचार करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तबादला आदेशों को रद्द नहीं किया जाता है तो ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: फार्मासिस्ट के तबादला आदेशों को रद्द करने की मांग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar