Rishikesh News: ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभय वर्मा ने महाविद्यालय प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई थी। अधिकांश छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। कहा कि परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को आईडी बनानी पड़ रही है। जिसके लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। कई छात्र-छात्राओं के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हैं जिससे वह ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:03 IST
Rishikesh News: ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग #ExaminationApplication #SubahSamachar