Una News: शिक्षकों को भी स्कूल आने में छूट देने की मांग
लेक्चरर संघ ने जिलाधीश हमीरपुर के पत्र का किया स्वागतसंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ ने जिलाधीश हमीरपुर की ओर से शिक्षा सचिव को लिखे गए पत्र का स्वागत किया है। संघ ने इसे शिक्षकों, विशेषकर महिला शिक्षकों के हित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया है।लेक्चरर संघ के प्रांतीय मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण अति दुर्गम इलाकों में आवाजाही करना बेहद कठिन हो गया है। ऐसे हालात में भी शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूलों तक पहुंच रहे हैं, जबकि सरकार ने विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।राजन शर्मा ने मांग उठाई कि जैसे छात्रों को छुट्टियां दी गई हैं, वैसे ही शिक्षकों और महिला शिक्षकों को भी छूट प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षकों की सुरक्षा और सुविधा दोनों दृष्टि से आवश्यक है। लेक्चरर संघ ने जिलाधीश हमीरपुर द्वारा शिक्षा सचिव को भेजे गए उस पत्र की सराहना की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि यदि स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां हैं तो शिक्षकों को भी अवकाश प्रदान किया जाए। संघ ने प्रदेश सरकार, शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, संबंधित जिलों के उपायुक्तों और शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से इस मुद्दे पर विचार कर दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों को राहत देने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 19:26 IST
Una News: शिक्षकों को भी स्कूल आने में छूट देने की मांग #DemandToGiveExemptionToTeachersToComeToSchool #SubahSamachar