Kullu News: उदयपुर स्कूल में विज्ञान विषय बहाल करने की मांग
केलांग (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति विकास मंच ने उदयपुर स्कूल में विज्ञान विषय बंद होने के विरोध में मंगलवार को एसडीएम उदयपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और विधायक अनुराधा राणा को ज्ञापन भेजा। स्थानीय लोगों ने इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए विज्ञान संकाय फिर से शुरू करने की मांग की है।मांग उठाने वालों में मंच के जिला महामंत्री शमशेर सिंह, उदयपुर पंचायत के प्रधान लक्ष्मण ठाकुर, मड़ग्रां के प्रधान हिर चंद, उपप्रधान गोपाल, विकास मंच उदयपुर खंड के प्रधान वीर सिंह राजपूत और एसएमसी अध्यक्ष शेर सिंह शामिल रहे। उन्होंने कहा कि छह पंचायतों के विद्यार्थी उदयपुर स्कूल में पढ़ते हैं, अधिकतर गरीब परिवारों से आते हैं। इनके लिए कुल्लू जाकर पढ़ाई करना संभव नहीं, इसलिए स्कूल में विज्ञान संकाय बहाल किया जाए। संस्थानों को बंद करने में लगी है कांग्रेस सरकार : मारकंडापूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों को बंद करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले दो प्रवक्ताओं का तबादला किया, लेकिन उनकी जगह कोई नया शिक्षक नहीं भेजा। प्रवक्ताओं की कमी के कारण छात्र मजबूरन कुल्लू का रुख कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:41 IST
Kullu News: उदयपुर स्कूल में विज्ञान विषय बहाल करने की मांग #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar