Rishikesh News: श्यामपुर क्षेत्र में आधार कैंप लगाने की मांग

श्यामपुर। ग्राम पंचायत श्यामपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आधार केंद्र न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने मंगलवार को एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द आधार कैंप लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि श्यामपुर, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, गुमानीवाला, असेना, सिराई, रायवाला, साहबनगर, गढ़ी, खदरी खड़क माफ, खेरी कला-खुर्द, भट्टूवाला, गोहरीमाफी, प्रतापनगर और खांड गांव में आधार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में हाईस्कूल के फॉर्म भरने और बच्चों के आधार अपडेट के लिए ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राशन कार्ड में बायोमीट्रिक अनिवार्य होने से आधार में त्रुटि वाले लोगों को बिना राशन लौटना पड़ रहा है। बीना चौहान ने छिद्दरवाला, रायवाला और श्यामपुर क्षेत्र में शीघ्र आधार कैंप स्थापित करने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक सेवाओं और स्कूल संबंधी कार्यों में राहत मिल सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: श्यामपुर क्षेत्र में आधार कैंप लगाने की मांग #DemandToSetUpAadhaarCampInShyampurArea #SubahSamachar