Noida News: प्रदूषण से राहत के लिए तीन माह तक म्युनिसिपल टैक्स बंद करने की मांग

कोनरवा संस्था ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्रनोएडा। बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तीन माह तक म्युनिसिपल टैक्स बंद करने की मांग की है।कोनरवा अध्यक्ष पी.एस. जैन ने पत्र में कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर लगाए गए म्युनिसिपल टोल से गाड़ियों की लंबी कतारें लगती हैं, जिससे प्रदूषण और ट्रैफिक जाम दोनों बढ़ते हैं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा होती है और लाखों लीटर ईंधन व्यर्थ जाता है।उन्होंने कहा कि एनसीआर के अन्य शहरों में ऐसा टैक्स नहीं लिया जाता। दिल्ली सरकार को जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कम से कम तीन माह तक म्युनिसिपल टोल वसूली रोकनी चाहिए या यात्री वाहनों को इससे मुक्त करना चाहिए। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: प्रदूषण से राहत के लिए तीन माह तक म्युनिसिपल टैक्स बंद करने की मांग #DemandToStopMunicipalTaxForThreeMonthsToProvideReliefFromPollution #SubahSamachar