Meerut News: मुख्यमंत्री से की गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग
उत्तर प्रदेश किसान सभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनमवाना। उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार निरंकार सिंह को ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश गन्ना बहुल्य प्रदेश है। इसमें लगभग 50 लाख किसान 29 लाख 510 हेक्टेयर भूमि में गन्ने की खेती करते हैं। इस कार्य में प्रदेश की व अन्य उपयोगी वस्तुओं पर 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। प्रत्येक किसान पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है, जो आंकड़ों के अनुसार 74121 हो गया है। कृषि विरोधी नीतियां किसान को और कर्ज में धकेलने का कार्य कर रही हैं। आगामी गन्ना सीजन की तैयारी गन्ना मिलों द्वारा शुरू हो गई है। गन्ना सर्वे में सट्टा प्रदर्शन भी किया जा रहा है, लेकिन गन्ना किसानों के सामने गन्ना मिलों में सप्लाई की समस्या पिछले कई वर्षों से जस की तस है। गन्ना किसान अपना गन्ना अपने नजदीकी गन्ना मिलों पर डालने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है। वर्तमान सीजन में गन्ना किसानों की अपनी इच्छा अनुसार गन्ना सप्लाई का अवसर अवश्य दिया जाए। ज्ञापन में मांग की है कि लागत के आधार पर 50 प्रतिशत लाभांश के साथ 640 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना घोषित किया जाए। गन्ना किसानों की इच्छा अनुसार मिल पर गन्ना डालने की सुविधा दी जाए। आवारा पशुओं, बंदरों को पकड़वाकर सरकार उनके द्वारा नष्ट की गई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दे। बाढ़ द्वारा नष्ट हुई फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में कामरेड जितेंद्र पाल सिंह, अब्दुल्ला, महा सिंह, राजपाल शर्मा, मनजीत सिंह उर्फ बिल्लू, रामवीर सिंह, विपिन खेड़ी, कुलदीप देशवाल आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 17:50 IST
Meerut News: मुख्यमंत्री से की गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग #DemandedFromTheChiefMinisterToIncreaseTheSugarcanePrice #SubahSamachar