Shahjahanpur News: बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वापस भेजने की मांग की
शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर न्यायिक प्रियंका चौधरी को सौंपा। महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में अवैध प्रवासी व बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं को चिह्नित कर वापस भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जनपद में समुदाय विशेष के धार्मिकस्थलों के लाउडस्पीकरों की आवाज प्रशासन ने कम कराई थी। कुछ दिनों से फिर लाउडस्पीकरों की आवाज बढ़ा दी गई है। आवाज तत्काल कम कराई जाए। अराजकतत्वों की ओर से अवैध निर्माण व विस्तारीकरण को तत्काल कठोरता से रोका जाए। सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए। अंटा चौराहा स्थित धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण करके सरकारी नाले के ऊपर बनीं दुकानें हटाकर नाले को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके अलावा चीनी मांझा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में विभाग मंत्री अशनील सिंह, प्रियम चौहान, धर्मेंद्र सिंह, अनुभव गुप्ता, प्रीति शुक्ला, मीनाक्षी पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:59 IST
Shahjahanpur News: बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वापस भेजने की मांग की #DemandedToSendBackBangladeshisAndRohingyas #SubahSamachar
