Aligarh News: भाकियू किसान शक्ति का गभाना टोल पर धरना-प्रदर्शन, चाह रहे निशुल्क निकले उनके वाहन

अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के गभाना टोल प्लाजा पर 10 मईदोपहर भाकियू किसान शक्ति के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। संगठन केपदाधिकारी वाहनों को निशुल्क न निकालने व विभिन्न समस्याओं को लेकर टोल के बूथों पर बैठ गए। टोल प्रबंधन की ओर से मिले आश्वासन पर किसान नेता धरने से उठे। भाकियू किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक पदाधिकारी 10 मईदोपहर टोल पर पहुंच गए। टोल की दो लेन पर फर्श डालकर धरने पर बैठ गए। पदाधिकारी और सदस्य हंगामा करने लगे। बिट्टी गौड़ ने कहा कि संगठन के वाहनों को संदेश होने के बावजूद निशुल्क नहीं निकाला जा रहा है। आए दिन टोल के कर्मचारी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से अभद्रता करते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के झंडे, पट्टी लगे वाहनों को निशुल्क निकाला जाए। हाईवे पर कटों पर कोई सांकेतिक लाइट नहीं है, लाइट लगवाई जाए। साइडों पर रेलिंग लगाई जाए। टोल मैनेजर बजरंग सैनी, पीडी विनीत कुमार को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इसके बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरने से उठ गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: भाकियू किसान शक्ति का गभाना टोल पर धरना-प्रदर्शन, चाह रहे निशुल्क निकले उनके वाहन #CityStates #Aligarh #BkuKisanShakti #GabhanaTollPlaza #AligarhNews #GabhanaAligarh #SubahSamachar