Maharajganj News: अधिवक्ता पर हमला के विरोध में फरेंदा में प्रदर्शन

फरेंदा। महराजगंज व लखनऊ में हुए अधिवक्ता पर हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह को सौंपा।अधिवक्ताओं ने कहा कि महराजगंज में अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मौर्य पर नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण करके जानलेवा हमला किया था। लखनऊ में अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस उपनिरीक्षक ने सार्वजनिक स्थल पर मारपीट व कोर्ट बैंड भी फाड़ दिया था। दोनों मामले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक अधिवक्ता समाज चुप नहीं रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय, महामंत्री अनिल पासवान, अरविंद मिश्र, डीएन चतुर्वेदी, अजीत मणि मौजूद रहे। इसी क्रम में रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग किया है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा को सौंपा है। इस दौरान अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, मंत्री परमात्मा सिंह, सेराज अहमद मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: अधिवक्ता पर हमला के विरोध में फरेंदा में प्रदर्शन #MaharajganjNews #SubahSamachar