Bijnor News: मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन
मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन बिजनौर। नियमावली में संशोधन करके पुन समायोजित किए जाने समेत विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर शिक्षामित्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बाद में संगठन की ओर से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले अनेक शिक्षामित्र सोमवार दोपहर बीएसए कार्यालय में एकत्र हुए, यहां उन्होंने बैठक की। बैठक में शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और उनके निदान की मांग की। बैठक में शिक्षा मित्रों ने पुन समायोजित करने, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को शामिल कर भविष्य सुरक्षित किया जाने, शिक्षामित्रों को 12 माह, 62 वर्ष तक जीवनयापन लायक वेतन दिया जाने की मांग की गई। बाद में शिक्षामित्र जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे, वहां मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह, महामंत्री अनुज राणा, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र तोमर, ब्रजपाल सिंह, जागेश कुमार, अनिल कुमार, गजेंद्र सिंह, राधा चौधरी, पूनम रानी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
Bijnor News: मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन #BijnorNews #SubahSamachar