Maharajganj News: आरसीसी पुलिया तोड़कर ह्यूम पाइप लगाने पर प्रदर्शन
सिंदुरिया। महराजगंज निचलौल राष्ट्रीय राजमार्ग-730 एस का निर्माण हो रहा है। रामपुरमीर गांव की तरफ जाने वाले रोड़ पर स्थित बलिया नाले की पुरानी आरसीसी पुलिया को तोड़कर ह्यूम पाइप लगाई जा रही है। इससे सोमवार को ग्रामीण भड़क उठे और प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान मंजेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की। प्रधान ने कहा कि बरसात के समय बलिया नाला से बारिश के दौरान बाढ़ का पानी इसी पुलिया के माध्यम से निकलता था। पुलिया को हटाकर केवल ह्यूम पाइप लगाने से जल निकासी बाधित होगी, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो सकती हैं और नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे।ग्रामीणों ने कहा कि ह्यूम पाइप पानी के बहाव के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी। उन्होंने प्रशासन से जल्द पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की। इस मौके पर राम आसरे, पडोही, लखन, शंभू चौहान, लक्ष्मण चौहान, पवन शर्मा, मनीषा यादव, रामलखन शर्मा, रामआसरे खरवार, बंधन प्रसाद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:30 IST
Maharajganj News: आरसीसी पुलिया तोड़कर ह्यूम पाइप लगाने पर प्रदर्शन #MaharajganjNews #SubahSamachar