Kushinagar News: थावे-कप्तानगंज रेलमार्ग पर 17 जनवरी तक निरस्त हुई डेमू पैंसेजर ट्रेन

थावे-कप्तानगंज रेलमार्ग पर 17 जनवरी तक निरस्त हुई डेमू पैंसेजर ट्रेनछपरा बलिया सेक्शन पर गौतम स्थान व माघी स्टेशन के बीच दोहरीकरण का पड़ा असर तमकुहीरोड। थावे-कप्तानगंज रेलमार्ग पर सीवान से नकहा जंगल तक चलने वाली 05153/05154 डेमू पैसेंजर ट्रेन 13 से 17 जनवरी तक निरस्त हो गई है। इस वजह से इस रेल खंड पर यात्रियों को असुविधा होने लगी है। इस रूट की एक ट्रेन पहले ही 28 फरवरी तक के लिए निरस्त हो चुकी है। थावे-कप्तानगंज रेल मार्ग का आमान परिवर्तन हुए 10 साल से अधिक का समय गुजर गया है, लेकिन अभी भी इस रूट पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की कमी से यात्री परेशान हो रहे हैं। पिछले दिनों कोहरे के कारण नकहा जंगल से सीवान तक चलने वाली 05035/05036 पैसेंजर ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे ने दो दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक के लिए निरस्त कर दिया था। इस रूट पर गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, गोरखपुर- पाटलीपुत्र मेल पैसेंजर, छपरा कचहरी वाया सीवान-कप्तानगंज पैसेंजर और सीवान-नकहा जंगल डेमू ट्रेन सहित चार ट्रेनों का संचालन हो रहा है। छपरा बलिया सेक्शन पर गौतम स्थान व माघी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर इस रूट पर दिन में गोरखपुर जाने वाली एक मात्र 05153/05154 सीवान-नकहा जंगल डेमू चल रही थी। इसे 13 से 17 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। डेमू ट्रेन के निरस्त होने से थावे, सासामुसा, जलालपुर, तरयासुजान, तमकुहीरोड, दुदही, कठकुइया, पडरौना, रामकोला और लक्ष्मीगंज से गोरखपुर तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।इस संबंध में तमकुहीरोड स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मयंक राजहंस ने बताया कि छपरा बलिया सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य होने के कारण डेमू ट्रेन का परिचालन पूर्वोत्तर रेलवे ने 13 से 17 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर चस्पा कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: थावे-कप्तानगंज रेलमार्ग पर 17 जनवरी तक निरस्त हुई डेमू पैंसेजर ट्रेन #DEMUPassengerTrainCanceledTillJanuary17OnThawe-KaptanganjRailwayLine #SubahSamachar