मेरठ में डेंगू की दस्तक: दो बच्चों समेत चार मरीज मिले, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, मच्छरों से रहें सावधान!
मेरठ में डेंगू का हमला लगातार तेज होता जा रहा है। बुधवार को दो बच्चों समेत चार नए मरीज सामने आए। इस सीजन में अब तक कुल 19 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जिन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें 32 वर्षीय युवक गेंझा जानी का निवासी है जो लोकप्रिया अस्पताल में भर्ती है। 55 वर्षीय व्यक्ति ब्रह्मपुरी की मास्टर कॉलोनी के रहने वाले हैं और घर पर ही इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा 11 वर्षीय बालक दौराला का रहने वाला है और एक निजी स्कूल का छात्र है। सात माह की बच्ची हर्रा गांव की रहने वाली है और उसका इलाज एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह भी पढ़ें:भूनी टोल कांड:आरोपी रवि गिरफ्तार, टोल कंपनी का ठेका रद्द, पीड़ित जवान के परिजनों को अब सता रही ये चिंता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:30 IST
मेरठ में डेंगू की दस्तक: दो बच्चों समेत चार मरीज मिले, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, मच्छरों से रहें सावधान! #CityStates #Meerut #MeerutDengueCases #DengueSurge #DengueInChildren #MeerutHealthNews #DengueUpdate #मेरठडेंगूमरीज #डेंगूकाहमला #डेंगूबच्चोंमें #SubahSamachar