Noida News: 23 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 153 पहुंचा आंकड़ा
नोएडा। जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से पांच मरीज अस्पताल में भर्ती है। सभी मरीजाें के घरों के आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया है। साथ ही, टीम की ओर से फोन करके लगातार स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक कुल 153 मामले हो गए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि आसपास पानी जमा न होने दें। साथ ही, टीम भी लगातार निरीक्षण अभियान चला रही है। लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल और चाइल्ड पीजीआई में बनी लैब प्रबंधकों से भी बात की गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:47 IST
Noida News: 23 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 153 पहुंचा आंकड़ा #DengueConfirmedIn23NewPatients #FigureReaches153 #SubahSamachar