वाराणसी में डेंगू का डंक: पहड़िया और रामापुरा में मिले संक्रमित, जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 75 मरीज

डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पिछले सप्ताह शहर में दो युवकों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिले में इस साल जनवरी से अब तक 75 मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि अकथा पहड़िया में 30 वर्षीय युवक और रामापुरा में 18 वर्षीय युवक डेंगू संक्रमित हुए हैं। जिन लोगों को डेंगू हुआ है, उन्हें तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द की शिकायत मिली थी। फिलहाल दोनों स्वस्थ है। बताया कि दोनों लोगों के घर के आसपास के घरों में अभियान चलाकर लार्वा का छिड़काव करवाया गया है। परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में डेंगू का डंक: पहड़िया और रामापुरा में मिले संक्रमित, जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 75 मरीज #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #DengueInVaranasi #UpNews #SubahSamachar