डेनमार्क का बड़ा कदम: 15 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट

डेनमार्क की सरकार ने बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से दूर रखने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। डेनिश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि अब 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह पहल यूरोप में बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर उठाए गए सबसे बड़े कदमों में से एक मानी जा रही है। माता-पिता को मिलेगी सीमित अनुमति सरकार ने बताया कि 13 साल से ऊपर के बच्चों को, माता-पिता की विशेष अनुमति के बाद, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की छूट दी जा सकती है। इसके लिए अभिभावकों को एक विशेष मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद डेनमार्क की सख्ती यह कदम ऑस्ट्रेलिया के उस फैसले के बाद आया है, जहां दिसंबर में संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। वहां TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसी कंपनियों पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना तय किया गया है। बच्चों को डिजिटल अराजकता से बचाने के लिए सख्त नियम डिजिटलाइजेशन मंत्रालय ने कहा कि "हम बच्चों को ऐसे डिजिटल माहौल में अकेला नहीं छोड़ सकते जहां हानिकारक कंटेंट और व्यावसायिक हित उनके जीवन को प्रभावित करते हैं।" मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगातार स्क्रीन टाइम के कारण बच्चों की नींद, ध्यान और मानसिक शांति पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। सरकार ने माना कि यह समस्या इतनी बड़ी है कि न तो कोई माता-पिता और न ही कोई शिक्षक अकेले इससे निपट सकता है। इसलिए समाज को मिलकर बच्चों के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डेनमार्क का बड़ा कदम: 15 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट #MobileApps #National #SocialMedia #SocialMediaRegulation #ChildOnlineSafety #SubahSamachar