UP Weather: कोहरे और ठंड से थमी वाहनों की रफ्तार, वीकेंड पर बारिश...आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

लगातार दो दिन से खिल रही धूप ने लोगों को ठिठुरन से राहत दी है। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने और शनिवार को बारिश के साथ फिर ठंड बढ़ने की संभावना मौसम विज्ञानी व्यक्त कर रहे हैं। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान निचले स्तर पर 5.6 डिग्री सेल्सियस रह गया था। बुधवार और बृहस्पतिवार को दिनभर तेज धूप रही। लोगों को सर्दी से राहत मिली। धूप निकलने से अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और यह 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद शनिवार को हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। आज का तापमान अधिकतम तापमान- 22.4 न्यूनतम तापमान 7.2 सूर्योदय- 6:58 सूर्यास्त- 5:51 एक्यूआई- 113

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: कोहरे और ठंड से थमी वाहनों की रफ्तार, वीकेंड पर बारिश...आईएमडी ने जारी किया अलर्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #Temperature #Imd #MeteorologicalDepartment #ColdWave #कोहरा #सर्दी #भीषणसर्दी #यूपीकामौसम #आगराकामौसम #SubahSamachar