Charkhi Dadri News: गहरी धुंध छाई, दृश्यता 5 मीटर से भी रही कम

चरखी दादरी। क्षेत्र में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा और सुबह 10 बजे तक दृश्यता 5 मीटर से भी कम आंकी गई। कोहरे से आम जन जीवन बेहद प्रभावित रहा और रेल व सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा। दिन का अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार रात से ही जिले में कोहरा छाना शुरू हुआ और सोमवार सुबह 11 बजे तक कोहरे का अधिक प्रकोप बना रहा। दोपहर करीब 12 धूप खिली और इसके बाद ही कोहरे से राहत मिल पाई। दोपहर बाद हल्के बादल भी छाए रहे और शाम होते ही ठंड का सिलसिला फिर शुरू हो गया। कोहरे की वजह से वाहनों की गति पर विराम लग गया। रोडवेज बसें निर्धारित समय से देरी से पहुंची और यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रबी की फसलों में कोहरे से फिलहाल नुकसान की कोई आशंका नहीं है। अगर दिन में धूप खिल जाती है तो फसलों में नुकसान कम हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: गहरी धुंध छाई, दृश्यता 5 मीटर से भी रही कम #Weather #Fog #VisibilityRemainedOnly10Meters #SubahSamachar