Charkhi Dadri News: डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को दिया टूटी खिड़कियां और दरवाजे ठीक कराने के निर्देश

चरखी दादरी। सरकारी स्कूलों में कमरों की टूटी खिड़कियां व दरवाजे ठीक करवाने के लिए डीईओ कृष्णा फौगाट ने स्कूल मुखियाओं की बैठक ली। उन्होंने 15 जनवरी से पहले यह काम पूरा कराने का निर्देश संबंधित को दिए हैं। डीईओ ने सभी स्कूलों की स्टेट्स रिपोर्ट भी मांग ली है। बता दें कि ठंड के मौसम में राजकीय स्कूलों के क्लासरूम में की टूटी खिड़कियों और दरवाजे के मुद्दे को अमर उजाला ने 27 दिसंबर के संस्करण में प्रमुखता से उठाया था और इसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए।बता दें कि इस समय काफी स्कूलों में खिड़की, दरवाजे कंडम हालत में हैं। ऐसे में कड़ाके की ठंड में पढ़ाई करना विद्यार्थियों के लिए आसान नहीं है। वैसे भी काफी संख्या में सरकारी स्कूलों के भवन बारिश, सर्दी व गर्मी का मौसम झेलने की स्थिति में नहीं हैं। जिले में 364 प्राइमरी, मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इसके अलावा 210 प्राइमरी स्कूल भी हैं। अमर उजाला ने 26 दिसंबर को विभिन्न राजकीय स्कूलों में जाकर टूटी खिड़कियों और दरवाजों समेत खुले पड़े रोशनदान व अन्य अव्यवस्थाओं का जायजा लिया था। 27 दिसंबर के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। खबर छपने के बाद अब डीईओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूल मुखियाओं को 15 जनवरी तक इन समस्याओं को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।- सरकार हर साल स्कूलों को देती है बजट सरकार की ओर से हर साल स्कूल की संख्या के हिसाब से मरम्मत कार्यों के लिए बजट दिया जाता है लेकिन इस कार्य में जिम्मेदार अधिकारी के रुचि कम लेने की वजह से समस्या बनी हुई है। यह बजट 31 मार्च तक खर्च करना होता है। 200 छात्रों की संख्या पर स्कूल को 50 हजार रुपये का बजट दिया जाता है। इसी प्रकार 200 से ऊपर 70 हजार व 500 से ऊपर विद्यार्थी होने पर एक लाख रुपये का बजट दिया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक प्रिंसिपल ने बताया कि गत दिनों यह बजट सभी स्कूलों में पहुंच चुका है लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।वर्जन:: मीटिंग बुलाकर सभी स्कूल मुखियाओं व बीईओ को खिड़की व दरवाजे ठीक करवाने के निर्देश दे दिए हैं। 15 जनवरी से पहले यह काम पूरा करवा दिया जाएगा। इस समय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश भी शुरू हो गए हैं, ऐसे में यह कार्य आसानी से पूरा हो सकता है।-कृष्णा फौगाट, डीईओ, शिक्षा विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को दिया टूटी खिड़कियां और दरवाजे ठीक कराने के निर्देश #AmarUjalaImpact #School #Student #SubahSamachar