Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार का बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश

Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 8 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। देओल परिवार इसे यादगार तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। अभिनेता धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर सेलिब्रेटि किया जाएगा। सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता का 90वां जन्मदिन शानदार तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जश्न में वे धर्मेंद्र के फैंस को भी शामिल करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल ने इस खास दिन को खूबसूरत अंदाज में मनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवार के सदस्यों के साथ धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देने के रूप में सेलिब्रेट करने की तैयारी की है। आयोजन अभिनेता के खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगा। इस दिन को खास बनाने के लिए फैंस को भी शामिल किया जाएगा। इस दिन फार्महाउस के दरवाजे फैंस के लिए खुलेंगे। अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद फैंस उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। परिवार ने जल्दबाजी में सीक्रेट तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक देओल परिवार ने इस पर विचार किया है कि कई फैंस चाहते थे कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले। इसलिए, दिग्गज एक्टर की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्होंने उन फैंस के लिए फार्महाउस के गेट खोलने का फैसला किया है, जो आना चाहते हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और परिवार से मिलना चाहते हैं'। बता दें कि, इस साल देओल फैमिली धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को भव्य अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही थी, मगर वक्त और किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अफसोस की अपने जन्मदिन से चंद दिन पहले ही-मैन का निधन हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार का बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश #IndiaNews #National #Dharmendra90thBirthAnniversary? #Dharmendra90thBirthday #WhoIsCelebratingDharmendra’s90thBirthday? #Dharmendra87thBirthday #DharmendraBirthday #DharmendraBirthdayParty #DharmendraKaBirthday #Dharmendra87Birthday #DharmendraBirthday2024 #DharmendraBirthday89thBirthday #SubahSamachar