Baghpat News: प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग

बागपत। यूपी बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारी तेज हो गई है। जिले में 29 जनवरी से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरु हो रही है। इस बार हाईस्कूल की बहुविकल्पी परीक्षा का उत्तर ओएमआर सीट पर देना होगा। परीक्षा में छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए परिषद ने वेबसाइट पर ओएमआर सीट का सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। जिले में 29 जनवरी से शुरु हो रही इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 109 विद्यालयों में होंगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और कंट्रोल रूम से भी विद्यालयों की निगरानी की जाएगी। परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे, हाईस्पीड इंटरनेट के अलावा डीवीआर और वाइस रिकार्डर की व्यवस्था के निर्देश जा चुके हैं। परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर परीक्षा के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण करने और कमियां मिलने पर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पहली बार हाईस्कूल की बहुविकल्पी परीक्षा ओएमआर सीट पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए परिषद की ओर से वेबसाइट पर ओएमआर सीट के सैंपल पेपर अपलोड किए हैं। छात्र परिषद की वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। परिषद की वेबसाइट पर मॉडल पेपर के अलावा हाईस्कूल की परीक्षा को लेकर ओएमआर सीट का सैंपल पेपर अपलोड किया है। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग #Baghpat #SubahSamachar