Basti News: दो बच्चों की मौत मामले की जांच करेगी विभागीय टीम
बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के जगदीशपुर गोविंदपारा में मधुमक्खियों के हमले में घायल दो बच्चों की मौत का प्रकरण तूल पकड़ लिया है। बीएसए अनूप तिवारी ने जांच टीम गठित कर दी है। बीएसए के अनुसार, घायल बच्चों का त्वरित एवं उचित उपचार न कराए जाने मौत का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने दो खंड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित कर दो दिन के भीतर मामले में जांच करके रिपोर्ट तलब की है। संबंधित विद्यालय के प्रबंधक को भी नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:42 IST
Basti News: दो बच्चों की मौत मामले की जांच करेगी विभागीय टीम #BastiNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar