Una News: बंगाणा बाजार में विभाग की औचक कार्रवाई, आठ घरेलू गैस सिलिंडर जब्त

दुकानों में व्यावसायिक रूप में किया जा रहा था उपयोग 13 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर चालान संवाद न्यूज एजेंसी थानाकलां (ऊना)। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ऊना के नियंत्रक राजीव शर्मा की अगुवाई में विभागीय निरीक्षकों की टीमों ने उपमंडल बंगाणा में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान होटल, ढाबों, चिकन कॉर्नर और फास्ट फूड की दुकानों में घरेलू गैस सिलिंडरों के व्यावसायिक उपयोग की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने आठ घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए, जिन्हें व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया जा रहा था। इसके अलावा 13 दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग के आरोप में चालान किया गया और उनसे 50 से 12000 रुपये तक की जुर्माना राशि वसूली गई। विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करें और केवल सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप पर्यावरण अनुकूल लिफाफों का ही इस्तेमाल करें। साथ ही होटलों, ढाबों, चिकन कॉर्नर और फास्ट फूड दुकानों के मालिकों को निर्देश दिया कि वे घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग बंद करें और केवल 19 किलोग्राम के व्यावसायिक गैस सिलिंडरों का ही उपयोग करें।जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की औचक निरीक्षण कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बंगाणा बाजार में विभाग की औचक कार्रवाई, आठ घरेलू गैस सिलिंडर जब्त #Department'sSurpriseActionInBanganaBazaar #EightDomesticGasCylindersSeized #SubahSamachar