खत्म करनी होगी विदेशी उत्पादों पर निर्भरता : डॉ. मिथिलेश

मिल्कीपुर। इनायतनगर बाजार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अयोध्या भाजपा के प्रभारी और मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। हमें स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ,विदेशी उत्पादों पर निर्भरता खत्म करनी होगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वावलंबन भी है। विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है और लक्ष्य है कि 2047 तक भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर राष्ट्र बने। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार सरदार पटेल को समर्पित पदयात्रा निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य लोगों में एकता और स्वदेशी चेतना का प्रसार करना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे केवल स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह, महामंत्री राधेश्याम त्यागी, मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक, राम सजीवन मिश्रा, बब्बन शुक्ला,अरुण गुप्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खत्म करनी होगी विदेशी उत्पादों पर निर्भरता : डॉ. मिथिलेश #DependenceOnForeignProductsWillHaveToBeEnded:Dr.Mithilesh #SubahSamachar