Noida News: बिसरख सीएचसी में व्यवस्थाओं की तैनाती

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट के बिसरख सीएचसी पर फैली अव्यवस्थाओं की खबर बृहस्पतिवार को अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने समस्याओं का समाधान कर दिया है। सीएचसी में रोजाना 600 से मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। उनके काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सीएचसी बिसरख के प्रभारी डॉ. सचिंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दीवारों पर लगे पीक के निशानों को दुरुस्त कर दिया गया। वाटर कूलर को ठीक करा दिया गया। चिकित्सकों को सीएचसी में समय पर आने के निर्देश दिए गए हैं। देर से आने पर डॉक्टर पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। पर्ची के लिए मरीजों को लाइन में न लगना पड़े। इसके लिए डिजिटलीकरण की मांग को लेकर शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बिसरख सीएचसी में व्यवस्थाओं की तैनाती #DeploymentOfArrangementsAtBisrakhCHC #SubahSamachar