अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने कसी कमर, 1200 जवानों की होगी तैनाती
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके, इसके लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। महोत्सव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी रहेगी, इसके लिए 10 डीएसपी के नेतृत्व में 1200 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। यहीं नहीं 21 बाइक राइडर भी महोत्सव में उतारे गए हैं। शनिवार को महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 21 दिन तक चलने वाले महोत्सव को लेकर जहां पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे तो वहीं यातायात को लेकर प्लान तैयार किया गया है जिससे कि शहर का यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा कि सभी मार्गों पर करीब 21 राइडर और पीसीआर को तैनात किया गया है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने और महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एक नया प्रयास शुरू किया है, जिसमे ऑटो और ई-रिक्शा के लिए एक स्टैंड बनाया गया है तथा एक रूट तय किया गया है। शहर के बाहरी क्षेत्र में 17 और ब्रह्म सरोवर के आसपास करीब 16 नाके लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर भारी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:50 IST
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने कसी कमर, 1200 जवानों की होगी तैनाती #CityStates #Kurukshetra #InternationalGeetaMahotsav #GeetaMahotsav #SubahSamachar
