केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय ले रहे उपमुख्यमंत्री : प्रो. राम कुमार

ऊना। हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय ले रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने बीते दिन ऊना में प्रेसवार्ता कर तथाकथित विकास की कहनी गढ़ी है और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्वीकृत बीत एरिया लिफ्ट इरिगेशन स्कीम-2 का श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रहे हैं।जिला भाजपा कार्यालय ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री इस योजना का नाम तक लेने से बच रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त नहीं कर रहे। हरोली के विकास में केंद्र सरकार का अहम योगदान हैं। हरोली को बल्क ड्रग पार्क, ट्रिपल आईटी, केंद्रीय विद्यालय, बीत एरिया सिंचाई योजना और पंडोगा-त्यूडी पुल जैसी सौगातें केंद्र सरकार ने दी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन योजनाओं में कोई ठोस काम नहीं कर रही।प्रो. राम कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2003 से 2007 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन तब हरोली के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लाया गया। 1998 में जब प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे तो जापान की तर्ज पर यहां रिग (कृत्रिम जलाशय) बनाए गए। सबसे पहले यह योजना कांग्रेस नेता के गांव गोंदपुर जयचंद से शुरू हुई थी।प्रो. राम कुमार ने उपमुख्यमंत्री की उस टिप्पणी पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीबीएमबी से पानी उठाने के लिए एनओसी की जरूरत नहीं है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर एनओसी की जरूरत नहीं है तो दम दिखाकर विभोर साहिब से पानी लाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन के कारण भूजल स्तर पहले ही गिर रहा है और अगर यही स्थिति रही तो भविष्य में केंद्र सरकार की सिंचाई परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष अनीता जसवाल, अशोक कुमार सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय ले रहे उपमुख्यमंत्री : प्रो. राम कुमार #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar