Shahjahanpur News: जरियनपुर में आज आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद

जलालाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिर्जापुर क्षेत्र के गांव जरियनपुर में बुधवार को प्रस्तावित एकता यात्रा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्रशासन ने जारी कर दिया है। इसके तहत मंगलवार को दोपहर 12:10 बजे उनका हेलिकॉप्टर जरियनपुर तिराहा के नखासा बाजार में बनाए गए हेलिपैड पर लैंड करेगा। वहां से 12:20 बजे वह नखासा मैदान पर आयोजित सभास्थल पर पहुंचेंगे। दिन में 1:30 बजे वह हेलीकॉप्टर से बरेली प्रस्थान कर जाएंगे। उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभास्थल पर मंगलवार को दिनभर तैयारियां होती रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: जरियनपुर में आज आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद #DeputyChiefMinisterKeshavPrasadWillComeToJarianpurToday #SubahSamachar