Una News: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने झलेड़ा मंदिर में की पूजा-अर्चना

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चैत्र नवरात्र के अवसर पर पुलिस लाइन झलेड़ा स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ऊना पुलिस विभाग द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना की।इस अवसर पर भजन संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस के हार्मनी ऑफ पाइंस बैंड की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। उपस्थित भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री, विधायक सुदर्शन बबलू, विवेक शर्मा, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एडवोकेट जनरल अनूप रत्तन, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, एसपी राकेश सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने झलेड़ा मंदिर में की पूजा-अर्चना #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar