Chhattisgarh News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 'मूकमाटी एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 'मूकमाटी एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्र सरकार द्वारा रायपुर–जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नामकरण जैन समाज के महान संत आचार्य विद्यासागर महाराज की कालजयी कृति मूकमाटी के नाम पर किया गया है, जिससे जैन समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज ने अपने तप, त्याग और विचारों से समाज को नई दिशा दी। उन्होंने उल्लेख किया कि गुरुदेव का देह त्याग छत्तीसगढ़ की पावन भूमि डोंगरगढ़ में हुआ, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मूकमाटी एक्सप्रेस का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आचार्य विद्यासागर के विचारों से निरंतर प्रेरणा लेते रहे हैं। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन का संचालन शुरू होना प्रदेशवासियों के लिए आत्मगौरव का विषय है। ट्रेन के परिचालन से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठाचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित अजीत शास्त्री द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार पैनल सदस्य प्रकाश मोदी, रायपुर वाणिज्य रेल प्रबंधक अवधेश त्रिपाठी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, नरेंद्र गुरुकृपा, डीआरयूसीसी सदस्य लोकेश चंद्रकांत जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 'मूकमाटी एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar