कबीरधाम: शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम, 20 विद्यालयों के प्राचार्य हुए अलंकृत
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जा रहे शिक्षक दिवस के अवसर पर कवर्धा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल रानी दुर्गावती चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच सेवानिवृत्त हुए 70 शिक्षकों को शाल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2024-25 में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले 20 स्कूल के प्राचार्यों का भी अभिनंदन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं। शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि संस्कार और जीवन मूल्यों की धरोहर है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक ही आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी शिक्षक का मार्गदर्शन और प्रेरणा होती है। शिक्षक केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं रहते बल्कि जीवन जीने की कला और आदर्शों का भी संचार करते हैं। श्री शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मान देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई पीढ़ी को प्रतिस्पर्धी युग में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का बीजारोपण केवल शिक्षक ही कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 19:31 IST
कबीरधाम: शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम, 20 विद्यालयों के प्राचार्य हुए अलंकृत #CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #KabirdhamTodayNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar