बच्चों संग छात्र बने डिप्टी सीएम: 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा, विजय शर्मा ने किया शुभारंभ

कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा से विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज मंगलवार को यहां के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम बिरकोना स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल से कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा का स्कूली बच्चों के साथ रिबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कवर्धा ब्लॉक के सभी स्कूल जहां स्मार्ट कक्षा की शुरुआत हो रही है, वहां के बच्चे वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े। सभी शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के साक्षी बने। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्मार्ट क्लास में जाकर बच्चों के साथ बैठकर खुद भी विद्यार्थी बन गए। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर आदर्श विद्यार्थी की तरह डिजिटल बोर्ड के माध्यम से हृदय की संरचना, पौधों में पादप हार्मोन व इलेक्ट्रो केमिस्ट्री में बैटरी की कार्यप्रणाली के बारे में डिजिटल बोर्ड द्वारा जानकारी प्राप्त की। विजय शर्मा ने शिक्षकों के साथ डिजिटल कक्षा के संचालन, उपयोग व कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा की। स्वयं भी स्मार्ट बोर्ड संचालित कर इसकी उपयोगिता को परखा। उन्होंने इस पहल को जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के सुव्यवस्थित विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद भी किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह परियोजना केवल उपकरण या तकनीक की उपलब्धता नहीं,बल्कि पूरी शिक्षा संस्कृति में परिवर्तन की पहल है। जहां मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट, थ्री-डी विसुअलाइजेशन और इंटरैक्टिव लर्निंग के माध्यम से विज्ञान व गणित जैसे कठिन से कठिन विषय भी विद्यार्थियों के लिए आकर्षक और सरल बन सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों संग छात्र बने डिप्टी सीएम: 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा, विजय शर्मा ने किया शुभारंभ #CityStates #Kabirdham #DeputyCm #VijaySharma #17Schools #KabirdhamNews #KabirdhamTodayNews #SubahSamachar