Shubhanshu Shukla Live: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद पहुंचे हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं। गृहजनपद में बड़े ही धूमधाम से उनका स्वागत किया जा रहा है। एयरपोर्ट से वह सीधे गेस्ट हाउस पहुचेंगे। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रोका जाएगा। इस दौरान छह मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू है। शुभांशु के आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके अवास को सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बना दी गई है। इसके साथ ही त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम भी शुभांशु शुक्ला मार्ग होगा। इन रूटों पर डायवर्जन लागू दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रासिंग से पायनियर तिराहा से वाहन पिपराघाट गोल चक्कर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दिलकुशा चौराहे से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन पायनियर तिराहा, दिलकुशा चौराहा से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे। जी-20 तिराहा शहीद पथ से पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया जीवन प्लाजा, शहीद पथ होते हुए जाएंगे। जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा, डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-1, 2 की तरफ से दयाल पैराडाइज चौराहा होते हुए जाएंगे। शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर से डीपीएस जाने वाले वाहन यातायात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए मैकूलाल तिराहा से दाहिने शहीद पथ सर्विस रोड होकर जाएंगे। मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shubhanshu Shukla Live: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ShubhanshuShukla #ShubhanshuShuklaSpace #ShubhanshuShuklaIsro #InternationalSpaceStation #ShubhanshuShuklaInLucknow #SubahSamachar