डिप्टी सीएम केशव बोले : सिर्फ भाजपा में है मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने का साहस

गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से नवाजे गए विशिष्टजनों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल होना राजनीति का मुद्दा बन गया है। इस पर दिए जा रहे बयानों का सूबे के डिप्टी सीएम ने बृहस्पतिवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने का साहस केवल भाजपा में ही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर ओसा स्थित जनक दुलारी डिग्री कॉलेज में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना कार्य केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में हुआ, उतना पहले किसी सरकारों में नहीं हुआ। देश और प्रदेश का विकास ही भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर तमाम सरकारी योजनाएं चलाई गईं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डिप्टी सीएम केशव बोले : सिर्फ भाजपा में है मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने का साहस #CityStates #Kaushambi #UttarPradesh #DeputyCmOfUp #PadmaVibhushan2023 #MulayamSinghYadav #SubahSamachar