संभल रिपोर्ट पर बोले डिप्टी सीएम: हम नहीं बदलने देंगे यहां की डेमोग्राफी, लगातार पीड़ित होते रहे हैं हिंदू

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक सदी पहले ही पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि संभल में हिंदुओं का शोषण हो रहा है। वे पीड़ित हैं। उप मुख्यमंत्री शनिवार को संभल मु्ददे पर शनिवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच आयोग ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। हम इसे कैबिनेट में ले जाएंगे, इसके उपरांत कार्रवाई के लिए उसे आगे भेजेंगे। उप मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि आज की बातचीत न जांच रिपोर्ट से प्रेरित है और न ही उसका संदर्भ लिया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में डेमोग्राफी बदलने के बारे में समय-समय पर मीडिया रिपोर्ट आती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चर्चा करते हैं कि यूपी व अन्य राज्यों में डेमोग्राफी बदलने के लिए संगठित रूप से कुछ गिरोह विदेशी ताकतों के इशारे पर करते हैं। हम किसी भी स्थिति में डेमोग्राफी बदलने नहीं देंगे और पूर्ववर्ती स्थिति मेंटेन करेंगे। पाठक ने कहा कि 1924 में संभल में दंगा हुआ था। कई हिंदु परिवारों को मौत के घाट उतार गया था। उस समय महात्मा गांधी ने जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि आप वहां का दौरा कीजिए। 8-10 सितंबर1924 को जवाहर लाल नेहरू ने दौरा किया और 12 सितंबर को 13 पन्नों की रिपोर्ट महात्मा गांधी को सौंपी थी। पंडित नेहरू की उस रिपोर्ट स्पष्ट है कि संभल में हिंदू सदा पीड़ित रहे। संभल में जो दंगा हुआ था, मुस्लिम समाज के उपद्रवियों ने मंदिरों को निशाना बनाया था। उस समय नेहरू जी ने रिपोर्ट में कहा था कि हरिहर मंदिर महाराज पृथ्वीराज चौहान ने बनवाया था। बाबर ने इसे मस्जिद में बदलने का कार्य किया। यह ऐतिहासिक दस्तावेज बताता है कि संभल में हिंदुओं की पीड़ा अचानक नहीं हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल रिपोर्ट पर बोले डिप्टी सीएम: हम नहीं बदलने देंगे यहां की डेमोग्राफी, लगातार पीड़ित होते रहे हैं हिंदू #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SambhalReport #ReportOnSambhalRiots #SambhalRiots #DeputyCmBrajeshPathak #SubahSamachar