Kushinagar News: कुशीनगर एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत

कुशीनगर एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का हुआ स्वागतकसया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रविवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। वह दिन के करीब डेढ़ बजे राजकीय विमान से कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई।कुशीनगर जिला प्रशासन की तरफ से सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम कल्पना जायसवाल, हाटा एसडीएम वरुण पांडेय, सीएमओ सुरेश पटारिया, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह के आदि ने डिप्टी सीएम को बुके भेंटकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा की अगुवाई में सांसद विजय कुमार दूबे, जिला प्रभारी रमेश सिंह, हाटा के विधायक मोहन वर्मा, तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम राय, फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डिप्टी सीएम देवरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए। इस दौरान हाटा ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर राव, चंद्रप्रकाश चमन, जितेंद्र राव, कुशीनगर विधायक के प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह, अनिल प्रताप राव, निखिल उपाध्याय, सुमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: कुशीनगर एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत #DeputyCMWasWelcomedAtKushinagarAirport #SubahSamachar