Una News: उपायुत ने नशा निवारण केंद्र घालूवाल में जांची व्यवस्थाएं
ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को घालूवाल स्थित नशा निवारण और पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नशा निवारण केंद्र में उपलब्ध उपचार सुविधाओं और वहां की व्यवस्था का मूल्यांकन किया जो राष्ट्रीय मानकों के आधार पर संचालित हो रही हैं। उपायुक्त ने पुनर्वास केंद्र में दी जा रही व्यक्तिगत काउंसलिंग, योग, व्यायाम, आवश्यक दवाइयों की सुविधाओं और खानपान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपचाराधीन व्यक्तियों से भी मुलाकात की और नशे को छुड़ाने के लिए दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर फीडबैक लिया।जतिन लाल ने बताया कि यह नशा निवारण केंद्र गुंजन संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां वर्तमान में 13 लड़कों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने उपचाराधीन लड़कों को प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि समय पर इलाज से नशे को छोड़ना संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि मजबूत मनोशक्ति, प्रभावी उपचार और सकारात्मक माहौल से नशे से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं क्रेडिट प्लानिंग अधिकारी ऊना संजय सांख्यान और गुंजन संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 17, 2025, 17:59 IST
Una News: उपायुत ने नशा निवारण केंद्र घालूवाल में जांची व्यवस्थाएं #UnaNews #UnaHindiNews #UnaTodayNews #SubahSamachar