Faridabad News: पदयात्रा मार्ग की स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
सनातन एकता पदयात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। बागेश्वर धाम की ओर से आयोजित सनातन एकता पदयात्रा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह यात्रा सनातन संस्कृति एकता और समाज में सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। डीसी ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा सात नवंबर 2025 को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू होकर श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन तक जाएगी। यात्रा का पहला पड़ाव जीराखेड़ा मंदिर पर रात्रि विश्राम के साथ होगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और जहां कहीं सड़कें क्षतिग्रस्त हों, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने पेयजल, चिकित्सा सहायता, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, एडीसी सतबीर मान, एचएसवीपी प्रशासक अनुपमा अंजलि, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 16:32 IST
Faridabad News: पदयात्रा मार्ग की स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक #DeputyCommissionerHeldAMeetingRegardingCleanlinessAndSafetyOfTheHikingRoute. #SubahSamachar
